World Day of Social Justice 2021
- Pushpesh Tripathi
- Feb 20, 2021
- 1 min read
आज विश्व सामाजिक न्याय दिवस है। बहुत सी प्रथाओं, सामाजिक कुरीतियों के चलते आज भी हमारे समाज में सभी को समान रूप से न्याय मिल पाना संभव नहीं है। इस दिवस का उद्देश्य सभी को समान रूप से न्याय दिलाना है। सभी की संसाधनों तक पहुँच, निष्पक्षता, सामाजिक हिस्सेदारी, विविधता व मानव अधिकार, सामाजिक न्याय के पांच मुख्या सिद्धांत हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम रखी गयी है "A Call for Social Justice in the Digital Economy" यानी "डिजिटल अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय के लिए एक बुलावा".

आज आईटी और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई व्यवसाय हमारे उत्तराखण्ड में शुरू हो सकते हैं पर इंटरनेट और ब्रॉडबैंड की सही कनेक्टिविटी ना होने की वजह से उनकी शुरुआत नहीं हो पा रही है। मेरा सरकार से आग्रह है BSNL समेत अन्य सरकारी ऑपरेटर्स के विनिवेश के बजाय उनके रिवाइवल पर काम हो। साथ ही प्राइवेट ऑपरेटर्स से आग्रह है की वे उत्तराखण्ड में निवेश कर राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएं। बेहतर कनेक्टिविटी से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोज़गार व पर्यटन सभी क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। आप सभी को सामाजिक न्याय दिवस की शुभकामनाएं!
Σχόλια